धनबाद, मार्च 1 -- धनबाद धनबाद के पांच छात्र सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने त्रिपुरा रवाना हुए। सभी तीन से सात मार्च तक धर्मनगर, नार्थ त्रिपुरा में आयोजित सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सीमावर्ती क्षेत्रों की संस्कृति, रहन-सहन, परंपराओं और सामाजिक परिवेश से अवगत कराना है, जिससे सभी देश की सांस्कृतिक विविधता को नजदीक से समझ सकें। धनबाद से चयनित प्रतिभागियों में बिक्रम कुमार, आनंद केवत, प्रेममाला कुमारी, मनीदीप साहा और मोनिका कुमारी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...