देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति सह अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता डॉ.चिन्मय पंड्या का आगमन शनिवार को हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पर हुआ। जहां गायत्री परिवार के सदस्यों ने वैदिक मंगलाचरण, पुष्प वर्षा, माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद डॉ.पंड्या एयरपोर्ट से सीधे बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंचे, जहां प्रशासन की व्यवस्था एवं सुरक्षा में मंदिर के गर्भगृह में द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा वैद्यनाथ का रूद्राभिषेक किया। शिव सूत्र कहता है कि शिवो भूत्वा शिवं यजेत। अर्थात शिव बनकर शिव की पूजा करें। शिव कल्याण का स्वरूप है जो आज अखिल विश्व गायत्री परिवार विश्व कल्याण के लिए सतत प्रयत्नशील है। जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा आईकॉन डॉ. ...