मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कॉलेजों में बुधवार को एनएसएस दिवस मनाया गया। एलएनटी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. ममता रानी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि युवा एक असीम शक्ति है और युवाओं को अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगानी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला शिल्पकला भवन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह थे। उन्होंने कहा कि एनएसएस छात्र-छात्राओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ता है। एमडीडीएम कॉलेज में भी एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल ने की। एमएसकेबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज़ के स्वागत भाषण से हुई। आरबीबीएम कॉलेज में भी स्थापना दिवस मनाय...