गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज और साइंस टेक इंस्टीट्यूट की ओर से 31 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय ऑनलाइन इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य अतिथि जेएनएम मेडिकल कॉलेज रायपुर की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नेहा सिंह ने मल्टीडिसिपलिनरी रिसर्च एवं इनोवेशन विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि युवा शोधकर्ताओं को एकल अनुशासन की सीमा से बाहर निकलकर अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे नए समाधान और तकनीकी नवाचार संभव हो सके। इसके बाद तकनीकी सत्र में 68 शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने शोध पत्रों को पढ़ा। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह, संयोजक प्रो. परीक्षित सिंह, डॉ. सुशील सिंह, डॉ. प्रत्याशा त्रिपाठी, डॉ. नीलम बंसल, डॉ. अभिनव श्रीवास्तव, डॉ. राम प्रसाद यादव, डॉ. पवन पाण्डेय,...