चाईबासा, अगस्त 12 -- - जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के युवा अधिवक्ता दिनेश पूर्ति का जमशेदपुर स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया। वही उनके निधन को लेकर मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के सभा कक्ष में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि दिनेश पूर्ति एक मृदुभाषी एवं मिलनसार प्रवृत्ति के युवा अधिवक्ता थे। उनके आकस्मिक निधन से सभी अधिवक्तागण काफी मर्माहत है। दिनेश पूर्ति ने वर्ष 2021 में बार एसोसिएशन में निबंधन कर प्रेक्टिस प्रारंभ किया था। वही उनके निधन को लेकर अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर मुख्य रूप से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार महतो, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैसर परवेज, महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, वरिष्ठ ...