सीवान, सितम्बर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत सीवान अनुमंडल के 26 परीक्षा केन्द्रों पर मध्याह्न 12 बजे से अपराहृन 2 बजे तक एक पाली में बीपीएससी की एकीकृत 71 वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता शनिवार को होगी। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने परीक्षा से एक दिन पूर्व शुक्रवार को वीक्षकों के साथ ब्रीफिंग कर परीक्षा के सफल संचालन का पाठ पढ़ाया। प्रारम्भिक परीक्षा में 14 हजार 916 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पूर्वाह्न 11 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। 11 बजे परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा। वहीं, 11 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। इधर, जिला प्रशासन की ब्रीफिंग मे...