सीवान, सितम्बर 13 -- बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया तरवारा रोड स्थित अम्बेडकर डिग्री कॉलेज में स्नातक सत्र-2025-29 में नामांकन का तृतीय चरण में अन्तिम अवसर के साथ 14 सितम्बर तक अवधि विस्तार किया गया है। इसमें छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। वही डिग्री के लिए वर्ग संचालन भी नियमित प्रारम्भ किया गया है। इसमें सुसज्जित तरीके से शिक्षकों के द्वारा वर्ग संचालन किया जा रहा है। वहीं, जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पोर्टल पर बीए, बीएससी, बीकॉम में अंतिम अवसर 14 सितम्बर तक विस्तारित किया गया है। कॉलेज अध्यक्ष प्रो ई आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि कला संकाय के प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत सहित विज्ञान संकाय में भौतिकी, रसायन, गणित में खाली सीट पर छात्र नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। नामांक...