गया, जून 12 -- युवाओं को बेरोजगार कर बिहार सरकार उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। आज बिहार के युवा मजबूरी में प्लायन कर रहे है। अच्छी पढ़ाई व नौकरी के लिए उन्हें बिहार से बाहर जाना पड़ रहा है। अगर उन्हें यहां रोजगार मिले तो वह बाहर क्यों जाएंगे। यह बातें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सचिव अंबा प्रसाद ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज कोई भी परीक्षा होती है तो हाई कोर्ट हो जाता है। माफिया का राज है। मैरिट वाले रह जा रहे हैं और बिना योग्यता बाले बहाल हो जा रहे हैं। सिर्फ मोदी सरकार व बड़े पुंजीपत्तियों को खुश करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान राजस्थान के युवा कांग्र्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया ने कहा कि अगर आपलोग बिहार में रोजगार, बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य व उद्योग चाहते हैं तो कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार को बिहार में मौका दें। सिविल लाइन थाने...