चम्पावत, दिसम्बर 9 -- राष्ट्रीय बाल व किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत में कार्यशाला हुई। इस दौरान युवास्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों की जानकारी दी। टनकपुर में मंगलवार को कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, आशा, आंगनबाड़ी, मेडिकल ऑफिसर और शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला में बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य, पोषण, एनीमिया नियंत्रण, टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य , किशोरावस्था से जुड़ी जानकारी दी गई। साथ ही इन विषयों को विद्यालय स्तर पर प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन, रिकॉर्ड संधारण, और समुदाय स्तर पर जागरुकता बढ़ाने को कहा। कार्यक्रम में एसडीएम आकाश जोशी, एसीएमओ डॉ.इंद्रजीत पांडेय, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, सीएमएस डॉ.घनश्याम तिवारी, डॉ. गौरव शर्म...