मैनपुरी, मई 10 -- महाराणा प्रताप की जयंती उत्साह व धूमधाम के साथ मनाई गई। युवाओं ने शहर में बाइक रैली निकाली। जो ज्योति खुड़िया से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस दौरान युवा महाराणा प्रताप के जयकारे लगा रहे थे। बाइक रैली बड़ा चौराहा, करहल रोड होते हुए महाराजा चौक पहुंची। जहां क्षत्रिय समाज के युवाओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अवंती बाई पार्क में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजा अमरीश सिंह ने महाराणा प्रताप के शौर्य का वर्णन करते हुए कहा कि उनके पराक्रम से दुश्मन भी भयभीत रहते थे। विशिष्ट अतिथि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर चौहान ने क्षत्रिय समाज के गौरवशाली पर इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समाज की उन्नति में उनके योगदान को रेखांकित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...