शामली, नवम्बर 18 -- श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में जैनाचार्य श्री 108 सौरभ सागर महामुनिराज का जैन मंदिर जलालाबाद में हर्षोल्लास के साथ मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश के बाद आचार्य श्री ने भगवान पार्श्वनाथ जी के दर्शन किये। आचार्य श्री ने भगवान पार्श्वनाथ की महिमा के बारे में बताया। भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक व शान्तिधारा आचार्य श्री के सानिध्य में की गई। शान्तिधारा में श्रद्धालुओं ने प्रभु जी का अभिषेक व शान्तिधारा का धर्म लाभ कमाया। श्रद्धालुओं एवं जेपी जैन प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने आचार्य श्री के मंगल प्रवचन सुने। आचार्य श्री ने बच्चों को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। दोपहर में थानाभवन के लिए मंगल विहार किया। शांतिधारा के पुण्यार्जक अमित जैन, वैभव जैन, राजीव जैन देहरादून, दीपक जैन, अरुण जैन, आदेश जैन,...