बिहारशरीफ, मई 23 -- शेखपुरा, निज संवाददाता। उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोषांग शेखपुरा ने युवाओं से सिविल डिफेंस स्वयंसेवक के रुप में शामिल होने का आग्रह किया है। वरीय उपसमाहर्ता ललन कुमार भारती नेयुवाओं से आगे आकर सिविल डिफेंस स्वयंसेवक के रूप में नामांकन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को इससे जोड़ना है। इससे आपदा के समय त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगी। आपदा पूर्व तैयारी में भी इनका अहम योगदान है। इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। युवाओं के लिए देश सेवा का यह बेहतरीन अवसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...