सिद्धार्थ, जुलाई 18 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज क्षेत्र के बरई बनगवा स्थित खैर टेक्निकल सेंटर आईटीआई में गुरुवार को एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट फ्लोरिडा, यूएसए अमेरिका से डेटा साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे हल्लौर निवासी फरमान हैदर शामिल। जहां पर उन्होंने कॉलेज के बच्चों से अपनी सफलता व अमेरिका तक की शिक्षा की यात्रा को साझा किया। साथ ही बच्चों को उज्जवल भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की। संस्थान के निदेशक इंजीनियर इरशाद खान समेत अफजाल अहमद, फैयाज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...