गाजीपुर, दिसम्बर 21 -- गाजीपुर। हंस योग आश्रम कचहरी रोड महुआबाग में रविवार को विश्व ध्यान दिवस एवं युवा चेतना जागरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वाराणसी आश्रम से आए वक्ता ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विश्व ध्यान दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है। ध्यान से मन एकाग्र होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर दयावंती बाई ने युवाओं से माता-पिता और गुरु के सम्मान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में माता-पिता और गुरु की सेवा को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। जो इनका आदर करता है, उसके सभी शुभ कर्म सफल होते हैं, जबकि अनादर करने से जीवन निष्फल हो जाता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. संतोष यादव ने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों की भूमि है और हम सभी उनके ज्ञान के ...