रांची, मई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की 1/3 कंपनी एनसीसी ने बुधवार को आईक्यूएसी की मदद से कॉलेज में नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी जेडब्ल्यूएफएस नेतरहाट धनंजय कुमार सिंह ने युवाओं से नशा मुक्त समाज के निर्माण में भागीदारी निभाने को कहा। उन्होंने नशे की मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और शारीरिक हानियों पर जानकारी दी। मौके पर संवाद सत्र भी चला। इसमें नशे के दुष्प्रभावों पर बात की गई। मौके पर एनसीसी कैडेटों ने समाज में नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाने और पीड़ितों की मदद के लिए संकल्प को दोहराया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर व एएनओ कैप्टन डॉ प्रिया श्रीवास्तव भी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...