दरभंगा, अगस्त 11 -- बेनीपुर। बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के धेरुख में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चाहे इसके लिए उन्हें कितना भी आलोचना क्यों न झेलनी पड़े। उन्होंने युवाओं से बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और जीवनदान मिल सके। उन्होंने ग्रामीणों से बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया, ताकि विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके और वे हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहें। मौके पर बेनीपुर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संतोष झा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने विधायक श्री चौधरी को पाग म...