रुडकी, अगस्त 21 -- राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में गुरुवार को छात्र-छात्राओं को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर रक्तदान के लाभ और उसकी प्रक्रिया व सुरक्षा उपायों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को साल में कम से कम एक बार रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने की, जबकि संयोजन हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. राम भरोसे ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. तीर्थ प्रकाश ने कहा, हर युवा को वर्ष में कम-से-कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे आपातकालीन स्थितियों में किसी की जान बचाई जा सकती है। डॉ. राम भरोसे ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। युवाओं को समाज सेवा के इस कार्य में आगे आना चाहिए और निस्वार्थ...