रांची, मई 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हेमंत सरकार के दूसरे कार्यकाल के छह माह पूरे होने पर भाकपा माले ने बधाई दी है। साथ ही पार्टी ने मंगलवार को एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि युवाओं से किए गए वादों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को तेजी से कदम उठाना होगा। राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, युवाओं का पलायन और औद्योगिक क्षेत्र में गिरावट एक चिंतनीय विषय है। भाकपा माले ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य की सभी रिक्तियों को भरने की समय-सीमा तय करने, स्थानीय युवाओं के लिए 75% आरक्षण लागू करने के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर टास्क फोर्स गठित किया जाए। साथ ही संविदा कर्मियों को समान वेतन की गारंटी और विस्थापितों की बहाली सुनिश्चित हो। भाकपा (माले) ने कहा कि यह समय युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का है...