बलरामपुर, मई 4 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय तहसील मुख्यालय के दीप नारायण सिंह डिग्री कॉलेज सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव जन जागरण कार्यक्रम के तहत युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता ने संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं से संवाद कर एक राष्ट् एक चुनाव से देश को होने वाले आर्थिक प्रगति के बारे में जानकारी दी। इसको लेकर उन्होंने सभी युवाओं से समर्थन प्राप्त किया। कार्यक्रम में तुलसीपुर मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह, प्राचार्य डॉ पवन शर्मा, शिक्षक योगेंद्र कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...