मुंगेर, जुलाई 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि वर्तमान सरकार मजदूर विरोधी नीति पर चल रही है। आने वाले समय में भारतीय रेल का अस्तित्व खतरे में जाने वाला है। सरकार नित्यदिन सरकारी संस्थानों को निजीकरण करने पर तुली है। ऐसे में हमें आंदोलन का जारी रखना होगा। इसमें महती भूमिका युवाएं और महिलाओं की होगी। उनके कांधों पर भारतीय रेल का बागडोर है। यह बातें ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) कोलकाता के युवा जोनल सचिव सह ईआरएमयू के सहायक महामंत्री कामरेड पलाश घोष ने मंगलवार को जमालपुर पहुंचकर ईआरएमयू ओपनल लाइन और वर्कशॉप शाखाओं की ओर से आयोजित महिला व युवा कमेटी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश के अन्य रेलवे यूनियनों व संगठनों से सबसे ज्यादा मजबूत यूनियन ईआरएमयू है। इसकी वजह महिलाएं और युवाएं हैं। हमें यूनियन में अधिकांशत: महिलाओं व ...