मुंगेर, सितम्बर 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे ने रविवार को युवाओं को मतदान करने और अधिकार को पहचाने को लेकर जमालपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया, तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपनी टीम के साथ सर्वप्रथम सुंदरपुर पहुंचे, इसके बाद बाहाचौकी, सिंघिया, फरदा, डकरा, हसनगंज, इंद्ररुख, चकमानसिंह, भलार, दरियापुर, जमालपुर के वालीपुर, नयागांव, दौलतपुर, छोटी केशोपुर मोहल्ले पहुंचकर बहन, बेटी, भाई, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान, दलित व महादलित परिवार से मुलाकात की। और उनका कुशल मंगल जाना। इसके साथ लोगों की समस्याएं सुनी और इसके निदान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव होने हैं। वोट आपका अधिकार है। इसबार बदलाव की जरूरत है, ताकि आपकी समस्याएं दूर हो सके। इधर,...