मधुबनी, मई 1 -- जयनगर। प्रखंड के कामलावाड़ी कॉलेज मैदान में सुरक्षा एजेंसियों में बहाली को ले नियमित शारीरिक दक्षता का अभ्यास व तैयारी करने वाले युवाओं ने कार्यक्रम आयोजित किया। राजद के जिला महासचिव प्रदीप प्रभाकर ने उद्घाटन करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। कहा कि देश व समाज की सुरक्षा को युवाओं को आगे आना चाहिये। उनमे देश भक्ति जज्बा विकसित किया जाना चाहिये। क्षेत्र के सैकड़ों युवा प्रतिदिन इस मैदान में सेना, अर्ध सैनिक बल, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लिये नियमित अभ्यास करते हैं। इन्हें हर संभव सहयोग कर प्रोत्साहित करने की जरूरत है। युवाओं को लॉन्ग जम्प लेंडिंग मेट, गोला, किट सहित कई आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी। मौके पर पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल, प्रो. अशोक सिंह, सचिन चौधरी यादव, गगनदेव सहित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...