मिर्जापुर, जनवरी 28 -- मिर्जापुर। विन्ध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदय भान ने छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने छात्रों से छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कहा कि शिवाजी ने अपने कड़े संघर्षों के बल पर खुद को एक महान राष्ट्र निर्माता के रूप में स्थापित किया। आज के युवाओं को भी इसी हिम्मत और हौसले के साथ चुनौतियों का सामना करना चाहिए। छात्रों ने पिरामिड बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ सिंह. प्रबंधक डॉ. जसवन्त सिंह, प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार,मो. राशीद, राज नारायण सिंह और प्रहलाद सिंह मौजूद रहे। आदर्श जनता महाविद्यालय कोलना में प्रबन्धक व भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह,विद्या संस्कार...