हापुड़, नवम्बर 5 -- पिलखुवा। सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल की ओर से युवाओं में हार्ट अटैक विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता का आयोजन जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में हृदय रोगों के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देना था। कार्यक्रम में सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के सीनियर कार्डियोलाजिस्ट डॉ. राहुल रामटेके ने युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि तनाव, धूम्रपान, खराब खान-पान, शारीरिक निष्क्रियता और अत्यधिक कार्य-दबाव इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने युवाओं को शुरुआती लक्षणों जैसे छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकान और हाथ या जबड़े में दर्द की पहचान और समय पर डॉक्टर से परामर्श लेन...