मथुरा, अक्टूबर 12 -- भाजपा सरकार युवाओं को स्वाबलंबी बना रही है। युवा रोजगार की तलाश में भटकेंगे नहीं बल्कि स्वयं रोजगार देंगे। उक्त विचार विधायक पूरन प्रकाश ने धनवंतरि एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र के शुभारंभ पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि युवा आज दिग्भ्रमित नहीं हों। सरकार उन्हें विविध क्षेत्रों में दक्ष बनाने को स्किल सेंटर चला रही है। इनसे युवा खुद को रोजगारपरक बना सकेंगे एवं खुद का कारोबार खोलकर रोजगार भी दें सकेंगे। पहले सरकारों में भ्रष्टाचार था। अब डीबीटी से लाभार्थी को पूरा लाभ मिल रहा है। सरकार हर क्षेत्र में विकास पथ पर अग्रसर है। महिला, छात्र, किसान हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। चेयरमैन शालिग्राम बटिया, पूर्व चेयरमैन केके पचौरी, किसान मोर्चा महामंत्री सुरेश तरकर, मंडल अध्यक्ष पारस ठाकुर ने भी विचार ...