सिमडेगा, जून 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केरसई के बाघडेगा स्थित जीईएल चर्च मंडली में कोनजोबा पाद्रीपन स्तरीय तीसरा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा-युवतियों और मसीही विश्वासियों ने भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। उनके साथ पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी शामिल हुई। मौके पर विधायक ने युवाओं को प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के युवाओं में सेवा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की जो भावना है, वह पूरे समाज के लिए उदाहरण है। ऐसे सम्मेलन आत्मिक विकास के साथ-साथ सामाजिक चेतना का भी माध्यम बनते हैं। उन्होंंने युवाओं को समाज और देश के विकास में अपना योगदान निभाने की अपील की। उन्हों ने कहा कि युवा वर्ग नशापान से दूर रहें। समाज में बुराईओं को पनपने न दें। सम्मेलन की अध्यक्...