बगहा, फरवरी 4 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। जिले के पिपरासी प्रखंड की मंझरिया पंचायत के युवाओं में सेना व पुलिस में जाने का जज्बा जबर्दस्त है। इसके लिए दौड़ की तैयारी के लिए उनके पास कोई मुकम्मल जगह नहीं थी। ऐसे में युवाओं ने बुनियादी विद्यालय, सितुहिया में मैदान की पहले सफाई की। लेकिन इससे भी उनकी बात नहीं बनी। गड्ढ़ेनुमा मैदान में दौड़ना संभव नहीं था। तब युवाओं ने मैदान के चारों ओर मिट्टी डाल कर कच्चा ट्रैक तैयार किया। इसकी विधिवत पूजा कर फिजिकल की तैयारी भी शुरू कर दी। युवाओं की ललक देखते हुए उनके अभिभावकों ने भी इसमें मदद की। युवा धनंजय कुशवाहा, संदेश कुशवाहा, तबरेज आलम, दीपक कुशवाहा, आकाश कुमार, अंकित कुमार, विकास कुमार, सत्यम कुमार आदि ने बताया कि हमलोग देश सेवा का सपना संजाये हुए हैं। सेना और पुलिस में जाने के लिए शारीरिक रूप से फिट होना ...