सिद्धार्थ, मार्च 7 -- सिद्धार्थनगर। बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद व वीर सावरकर इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्धाटन गुरुवार को हुआ। जिला सेवायोजन अधिकारी मिथलेश मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का उद्देश्य युवाओं में अपने समाज व राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध जाग्रत करना है। डॉ.शक्ति जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख उद्देश्य स्‍वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों युवाओं के व्यक्तित्व एवं चरित्र का विकास करना है। प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन एवं चरित्र का विकास करना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के अंदर राष्ट एवं समाज के प्रति कर्तव्य भाव विकसित होता है। इस अवसर पर...