उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जनपद स्तरीय भाषण, एकल काव्य पाठ एवं निबंध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि अटल जी की कविताएं आज भी युवाओं में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास का संचार करती हैं। जिप अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व राजनीति, साहित्य और राष्ट्रसेवा का अद्भुत संगम था। उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कविताएं नई पीढ़ी को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि अटल जी का जीवन अनुशास...