हल्द्वानी, जुलाई 3 -- मोटिवेशन के साथ संस्कृति से जुड़े रहते हैं युवा हर माह 10 से ज्यादा युवा बनवा रहे ऐसे टैटू हल्द्वानी, संवाददाता। फैंशन के बदलते ट्रेंड्स का असर अब टैटू इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है। युवाओं में टैटू का क्रेज बढ़ने के साथ ही इसके ट्रेंड में तेजी से बदलाव भी आ रहा है। अब युवा भगवद् गीता और रामायण के श्लोकों के साथ टैटू बनवा रहे है। टैटू एक्सपर्ट बताते हैं कि इससे न केवल मोटिवेशनल मिलता है, ब्लकि यह संस्कृति से जुड़े रहने का अहसास भी दिलाता है। नैनीताल रोड स्थित टैटू आर्टिस्ट हिमांशु ने बताया कि हर महीने 10 से अधिक युवा ऐसे टैटू बनवाने आ रहे हैं। उनका मानना है कि ये श्लोक न केवल उन्हें प्रेरणा देते हैं बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और आध्यात्म से भी जोड़ते हैं। इसके साथ ही, भगवान शिव और बजरंगबली के टैटू बनवाने का ...