वाराणसी, नवम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यंग इंडियंस वाराणसी चैप्टर का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। पांडेयपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी ने जिम्मेदारी संभाली। निवर्तमान चेयर धवल प्रकाश ने हर्ष जैन को जिम्मेदारी सौंपी। वहीं अभिनव पेशवानी को-चेयर होंगे यानि अगले वर्ष वह चेयर के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। मुख्य अतिथि पर्वतारोही जेमलिंग नोर्गे तेनजिंग ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए युवाओं में लीडरशिप विकसित करना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में यंग इंडियन्स के नेशनल वाइस चेयर डेजिगनेट अनुज अग्रवाल मौजूद रहे। धवल प्रकाश ने कहा कि चेयर के रूप में सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात रही है। टीम के साथ हमने युवाओं के सशक्तीकरण, स्थिरता, सामुदायिक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों को बढ़ाय...