रिषिकेष, नवम्बर 8 -- एम्स ऋषिकेश में आयोजित यूकेसीएसआई के सम्मेलन में हृदय रोगों के इलाज में नवीनतम तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान साईंटिफिक एजेन्डे के तहत विभिन्न सत्रों में कार्डियोलाॅजी की बारीकियों, समस्याओं और उनके सरलतम निदान पर विभिन्न कार्डियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा व्याख्यान दिए गए। शनिवार को एम्स में चल रहे कार्डियोलॉजिस्ट सोसाईटी आफ इन्डिया, उत्तराखण्ड चैप्टर (यूकेसीएसआई) के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन देशभर से आए कार्डियोलाॅजिटों ने हृदय रोगों की जटिलताओं और उनके इलाज पर व्यापक चर्चा कर इलाज की आधुनिक व नयी तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने कहा गया कि तेजी से बढ़ रहे हृदय रोग...