नई दिल्ली, जून 27 -- महीनों की थकान और सुस्ती को दूर करने के लिए लोग अकसर अपने काम से छुट्टी लेकर दो-तीन दिन का कोई ट्रिप प्लान कर लेते हैं। आपने भी खुद कई बार परिवार के साथ समय बिताने के लिए ऐसा किया होगा। लेकिन आजकल के युवा नॉर्मल कोई हॉलिडे प्लान करने की जगह स्लीप टूरिज्म के कल्चर को अपना रहे हैं। इस तरह का टूरिज्म ना सिर्फ उनकी लाइफ को बेहतर बना रहा है बल्कि उन्हें एक खास अनुभव भी देता है। आइए जानते हैं आखिर क्या है स्लीप टूरिज्म, इसके फायदे और भारत में किन शहरों में यह सुविधा मौजूद है।क्या है स्लीप टूरिज्म? लाइफ में बढ़ते तनाव की वजह से लोगों के लिए एक अच्छी नींद लेना एक लक्जरी बन गया है। नींद की कमी लोगों के लिए सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन रही है। जिससे छुटकारा पाने के लिए वो अब स्लीप टूरिज्म की मदद ले रहे हैं। दरअसल, स्लीप...