बागेश्वर, मई 9 -- जनपद में शुक्रवार को मादक पदार्थों की निगरानी हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त की। संबंधित विभागों और सामाजिक संगठनों को इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नशे के विरुद्ध जागरूकता उत्पन्न करने में शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने महाविद्यालयों, मेडिकल संस्थानों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिससे छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिले में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को चिह्नित कर उसे नष्ट...