गया, अगस्त 31 -- युवाओं में बढते हार्ट अटैक का मुख्य कारण गलत जीवन शैली है। उक्त बातें दिल्ली से आये पद्म विभूषण डॉ. केके तलवार ने कही। उन्होंने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि आजकल के लाइफ स्टाइल में लोग फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने नियमित व्यायाम, घर का बना पौष्टिक भोजन, धूम्रपान से परहेज और तनाव से बचाव के लिए मित्रों से संवाद को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक बताया। शहर के एपी कॉलोनी में रविवार को आयोजित साइंटिफिक सेमिनार में उन्होनें हार्ट फेल्योर पर्सनलाइज़्ड अप्रोच फॉर मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया। विभिन्न राज्यों के डॉक्टरों ने लिया भाग इस सेमिनार में दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पटना के अलावे सासाराम, डेहरी ऑन सोन, बिहारशरीफ व गया के डॉक्टर शामिल हुये। इस दौरान डॉ. रंजीत कुमार लो बैक पेन का प्रबंधन, डॉ. अमित कुम...