वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, संवाददाता सोशल मीडिया की गिरफ्त में जकड़ी युवा पीढ़ी को परंपरागत खेलों से जोड़ने के लिए भी कुछ युवा ही सक्रिय हैं। पतंग प्रतियोगिता में ऐसे कई युवा भी पहुंचे जो काशी की पतंगबाजी को आगे बढ़ा रहे हैं। इनमें कुछ तो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी कला दिखा चुके हैं। लेढ़ूपुर निवासी सिद्धार्थ और अनिल साहनी फ्रीडम काइट क्लब के दो ऐसे सदस्य हैं जो ये कार्य कर रहे हैं। अनिल साहनी के पिता मंटू साहनी भी अपने समय के पतंगबाज थे। वहीं सिद्धार्थ जायसवाल के पिता नागेंद्र जायसवाल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पतंगबाजी प्रतियोगिताओं में अपनी धाक जमा चुके हैं। इनके अलावा आकाश, योगेश, श्लोक, अंकित भी युवाओं में पतंगबाजी के शौक को बढ़ावा दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...