मुंगेर, जून 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। युवाओं में नेतृत्व विकास के प्रयास के तहत मुंगेर विश्वविद्यालय में चाणक्य टॉक्स (संवाद)की शुरुआत होगी। इसके तहत राजभवन, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में बिहार के उच्च शिक्षा संसाधनों में चाणक्य टॉक्स पहल को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय ने कार्य योजना की विस्तृत रूपरेखा तैयार की है। विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई कार्य योजना के अनुसार आगामी जुलाई से इस पहल के तहत विभिन्न स्तर पर बहुआयामी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार के युवाओं में नेतृत्व, संवाद, उद्यमिता और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है। समूची कार्य योजना का संचालन विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के निर्देशन में किया जाएगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुनींद्र सिंह ने बताया कि, इस ...