बहराइच, मई 29 -- रिसिया। रिसिया के देवीपुरा के गांवट माता मंदिर पर मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ.प्रज्ञा त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल, पूर्व चेयर मैन राजेश निगम रहे। गणेश वंदना के बाद साक्षी व सताक्षी दुबे ने दुनिया में देव हजारों हैं बजरंग बली का क्या कहना आदि भजन प्रस्तुत किए। इसके पूर्व श्री बाला जी समिति रिसिया के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। प्रियांशु मोदनवाल, विवेक निगम, सनी निगम, हार्दिक यज्ञसैनी, नंदन यज्ञसैनी, वंश गुप्ता, कुश निगम, शिवा गुप्ता, पुष्कर अवस्थी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...