रांची, सितम्बर 10 -- खूंटी, संवाददाता। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय खूंटी से जागरुकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए नीचे चौक पर समाप्त हुई। इस अवसर पर सदर अस्पताल में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर 10 से 16 सितंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुरुआत स्वास्थ्य निदेशक डॉ दिनेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी ने सयुंक्त रूप से किया। मौके पर स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि युवाओं में आत्महत्या की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है। छोटी-छोटी बातों पर हतोत्साहित होकर आत्महत्या करना अत्यंत दुखद है और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंन...