फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बदलती जीवन शैली और तनाव की बढ़ती समस्या से बुजुर्गों के साथ युवाओं में भूलने की बीमारी अल्जाइमर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों में हर महीने 10 से 12 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें युवाओं की संख्या अधिक है। ऐसे में न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्मार्ट सिटी में बीके और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत करीब 15 बड़े अस्पताल है। सरकारी स्तर इलाज की सुविधाओं की बात करें तो बीके में आजादी के बाद आज तक कोई न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ नहीं है। ईएसआईसी में विशेषज्ञ हैं। लेकिन वह केवल ईएसआई कार्ड धारकों के लिए है। सामान्य मरीजों को उसकी सुविधा का लाभ नहीं मिलता है। वहीं यदि प्रत्येक अस्पताल की बात की जाए तो हर महीने अस्पतालों में ...