सिद्धार्थ, अगस्त 31 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। युवाओं में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन देशभर में किया जाएगा। महोत्सव में शामिल होने के लिए ऑनलाइन खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर सॉफ्टवेयर लॉन्च के साथ हो गया। जबकि मुख्य प्रतियोगिताएं 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक तीन स्तर यथा गांव, न्याय पंचायत और जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। ये जानकारी डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने दी। सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि सांसद खेल महोत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का जिक्र करते हुए बताया कि इस महोत्सव में अधिकतम आठ खेलों को शामिल किया जाएगा। इनमें दौड़ (लघु व दीर्घ दूरी), फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट जैसे आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक खेल यथा खो-खो, कबड्डी, गिल्ली डंडा आदि भी होंगे। इसके अलावा रस्...