पलामू, मई 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय सैनिकों के द्वारा पाकिस्तान के आंतकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक को लेकर युवाओं में हर्ष हैं वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल के शिक्षक और हेडमास्टरों ने जानकारी दी। बच्चों ने पूरी उत्सुकता के साथ शिक्षकों की बातों को सुना। वहीं रजवाडीह मध्य विद्यालय के बच्चों ने सैनिकों को सैल्युट भी किया। कई विभागों में कर्मचारियों के बीच सुबह से ही ऑपरेशन सिंदुर की चर्चा होती रही। कर्मचारी आपस में बात कर रहे थे कि पाकिस्तान को सबक सीखाने का वक्त आ गया है। भारत सरकार पहलगाम में आंतकवादी हमले पर पूरी तरह से गंभीर है। वहीं बुधवार को कई जिलों में भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर मॉक ड्रील भी किया जा रहा है। वहीं देश के सैनिकों को छुट्ट दे दी गई है। लगता है कि इस बार पाकिस्तान को अच्छा सबक मिलने वाला है। युवा कुणाल किशोर, रा...