आगरा, मई 31 -- एसएन मेडिकल कॉलेज में तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किए गए। शनिवार को मनोचिकित्सा विभाग की गतिविधियों में लोगों को तंबाकू के खतरे बताए गए। डॉ. कश्यपी गर्ग ने बताया कि देश में हर साल 13 लाख लोग तंबाकू के कारण मौत का शिकार होते हैं। डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ग्लोबल एडल्ट सर्वे के मुताबिक देश में 28 फीसदी व्यस्क आबादी किसी न किसी रूप में तंबाकू सेवन करती है। अब युवाओं में इलेक्ट्रोनिक सिगरेट (वेपिंग) का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। एमबीबीएस विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक किए। कार्यक्रम में 100 से अधिक मरीजों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल सिन्हा ने नेतृत्व किया। डॉ. वर्तिका, डॉ. रघुवीर, डॉ. अंजनेय, डॉ. प्रियंका, डॉ. नियति, डॉ. अंकुर, डॉ. विशाखा, डॉ. खिन्या राम, डॉ. सूरज, डॉ. नगम...