लातेहार, अगस्त 12 -- चंदवा, प्रतिनिधि। जमीरा पंचायत अंतर्गत रक्सी खेल मैदान में मुस्कान क्लब के तत्वावधान में सोमवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ झामुमो नेता जुनैद अनवर, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, युवा नेता मो. साजिद खान उर्फ धनु, मुखिया दुर्गावती देवी, कुश यादव, लाल अजीत नाथ शाहदेव, डब्लू प्रजापति, ब्रह्मदेव प्रजापति व अन्य ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त करने के उपरांत फीता काट कर किया। तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान के साथ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जय सरना क्लब मथनिया टांड़ बनाम देवी मंडप महुआ मिलान के बीच खेला गया। पहले मैच का परिणाम पेनल्टी शूट आउट से आया ,जिसमें मथनियाटांड़ विजयी रही। उद्घाटन के मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जुनैद अनवर ने कहा कि युवाओं में अनु...