कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बीएड सत्र 2025-27 के नए प्रशिक्षुओं को एनएसएस की मूल भावना, कार्यप्रणाली और समाजसेवा के महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा उपस्थित हुए। उन्होंने एनएसएस के उद्देश्यों, गतिविधियों और युवाओं की भूमिका पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "एनएसएस मात्र एक गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में उठाया गया एक अनूठा कदम है। यह मंच युवाओं को समाजसेवा का अवसर प्रदान करता है तथा उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, संवेदनशीलता और मानवता की भावना का व...