रुडकी, अगस्त 26 -- जाहरवीर गोगा जी महाराज की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद एवं अन्य लोगों ने शामिल होकर जाहरवीर गोगा जी का आशीर्वाद लिया। सुनहरा नंद विहार कॉलोनी स्थित शहीद स्थल वट वृक्ष में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मणों ने मंत्रोचारण के साथ पूजन पाठ कर जाहरवीर गोगा जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने कहा कि जाहरवीर गोगा जी महाराज की कृपा और आशीर्वाद सभी पर बना रहे। उन्होंने कहा कि आज का युवा धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहा है यह अच्छा संकेत है क्योंकि हमारे देश की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी इन्हीं पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...