लखनऊ, अगस्त 27 -- बीबीएयू में नवप्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ-2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस इंटरेक्शन सह इंडक्शन प्रोग्राम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था से परिचित कराया गया। शैक्षणिक योजनाओं, लाइब्रेरी, लैब, रिसर्च के अवसरों और एक्स्ट्रा करिक्युलर एक्टिविटीज की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीबीएयू के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। मुख्य अतिथि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय रहे। विवि के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि युवाओं को नौकरी ढूंढने के बजाय नौकरी देने वाला बनने की सोच रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्यमिता के जरिए विकास की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ ज्ञान ही नहीं...