सराईकेला, जुलाई 29 -- सरायकेला, संवाददाता जिले के विभिन्न प्रखंडों से झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के सम्मान में समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने की। समारोह के दौरान उपायुक्त द्वारा जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी निशा गोप, नीरज कांदिर, संदीप कुमार बांकीरा, संजय सिंह सरदार, रामराय हांसदा तथा सुनील मुर्मू को पुष्पगुच्छ, पुस्तक-पेन एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कहा, जिले के युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों ...