रामपुर, सितम्बर 29 -- शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती पर युवाओं ने रविवार को राम चौक ज्वाला नगर से हुए आंबेडकर पार्क तक पैदल यात्रा निकाली। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव के द्वारा किया गया। सुनील यादव ने कहा कि भगत सिंह भारतीय पराक्रम के अद्भुत अध्याय है। भारत माता के प्रति उनका अनुराग व समर्पण अद्वितीय था। मात्र 23 वर्ष में उनकी शहादत ने भारतीय युवा शक्ति के ह्रदय में क्रांति की ज्वाला तेजी से प्रज्जवलित कर दी थी। 1919 में जलियावालां बाग हत्याकांड व 1927 में लाला लाजपतराय की निर्मम हत्या ने भगत सिंह के ह्रदय को झकझोर कर रख दिया। प्रतिकार स्वरूप उन्होंने 1928 में अंग्रेज पुलिस अफसर सांडर्स की हत्या कर भारतीय शौर्य का परिचय दिया। कहा कि हमारे जिले का दुर्भाग्य है कि ऐसे वीर क्रांतिकारी की एक भी प्रतिमा रामपुर में नही...