भभुआ, अक्टूबर 21 -- दीपावली पर घरों व प्रतिष्ठानों में श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना मिट्टी के दीए से जगमग हो रहे थे घर-आंगन, देवालय व खेत खलिहान रंग-बिरंगी लरी-बत्तियों और दुधिया रौशनी से नहाते रहे शहर व गांव (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूरवासियों ने शांतिपूर्ण माहौल में श्रद्धा एवं सोल्लास के साथ दीपावली पर्व मनाया। युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़ धमाकेदार दिवाली मनाई। दीपावली के दिन एक तरफ जहां लोगों ने मिट्टी के दीपों से घर-आंगन व देवालयों को रौशन किया, वहीं किसानों ने खेत-खलिहान में दीप जला मां लक्ष्मी के साथ अन्नपूर्णा माता को अर्पित किया। रंग-बिरंगी लरी-बत्ती एवं दुधिया रौशनी से शहर से लेकर गांव तक जगमगाते रहे। घरों व प्रतिष्ठानों में भक्ति के साथ मां...